जानिए कहां क्लास रूम में बैठा था अजगर - ओडिशा
ओडिशा के मलकानगिरी में कॉलेज की एक कक्षा में छात्र उस समय अचंभित हो गए, जब उन्होंने क्लास रूम में एक अजगर को बेंच पर बैठे हुए देखा. बताया जाता है कि कॉलेज के इंग्लिश ऑनर्स के छात्र जब अपनी कक्षा में गए तो उन्हें एक बेंच पर अजगर सोता हुआ दिखा. इस पर छात्रों ने कॉलेज के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य सत्यजीत गौड़ा ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर एक बैग में रख लिया. करीब 6 फीट लंबे अजगर का वजन लगभग 15 किलो था. अजगर के पकड़ लिए जाने पर छात्रों ने राहत की सांस ली.