कर्नाटक : 12 फीट लम्बे अजगर का हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित भेजा गया तुराहल्ली रिजर्व फॉरेस्ट
कर्नाटक के बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) वन सेल वन्यजीव बचाव दल ने 12 फीट लम्बे अजगर का रेस्क्यू किया. यह अजगर हेममीगेपुरा वार्ड में पाया गया था. इसे बीबीएमपी प्रधान कार्यालय लाया गया और बाद में तुराहल्ली रिजर्व फॉरेस्ट में सुरक्षित वापस भेज दिया गया.