दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

...और जब अजगर ने रोक दिया हाईवे पर ट्रैफिक, लगा लंबा जाम - Jam due to python coming on Haridwar highway

By

Published : Dec 1, 2021, 3:23 PM IST

हरिद्वार में आज दिल्ली हाईवे पर सर्वानंद घाट के निकट एक अजगर के आ जाने से हाईवे पर जाम लग गया. इस दौरान हाईवे पर अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया. हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र जंगल से लगा हुआ होने के कारण अक्सर जंगली जानवर और जीव-जन्तु हाईवे पर आ जाते हैं. इनमें हाथी, लेपर्ड व अन्य जानवर जंगलों से निकलकर रोड पर आ जाते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं आज अजगर के आने से हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा. राहगीरों ने अजगर का वीडियो बना लिया. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details