विश्व चैंपियन सिंधू का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत - PV Sindhu on her return to India
ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू का मंगलवार को तोक्यो खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था. पीवी सिंधू जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंचीं तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया. सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया. सिंधू ने कहा कि मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, निश्चित रूप से सभी ने मुझे बधाई दी है. मुझे समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए मैं बीएआई और सभी के प्रति आभार प्रकट करती हूं. यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण है.