ईटीवी भारत से बच्चे बोले, ओडिशा में वंदे भारत ट्रेन को लेकर पीएम मोदी का थैंक्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पीएम दोपहर करीब 12:30 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये वंदे भारत ट्रेन ओडिशा के खुर्दा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुर्व मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी. इससे रेल यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा की सुविधा मिलेगी. साथ ही दोनों राज्यों में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. पूरी से हावड़ा तक चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा पेश किया जाएगा. बच्चे, पीएम मोदी से मिलने और उनसे बात करने के लिए उत्साहित हैं. वर्चुअल ही सही, लेकिन पीएम मोदी से मिलकर ये बच्चे बात करना चाहते हैं. देखें, पूरी स्टेशन पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बच्चों की ये खास बातचीत.