World Bicycle Day: ओडिशा के कलाकार ने माचिस की तीलियों से बनाई साइकिल - पेनी फ़ार्टिंग साइकिल
विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) के अवसर पर ओडिशा के पुरी जिले के एक कलाकार सास्वत रंजन साहू (artist Saswat ranjan) ने 3,635 माचिस (matchsticks art) की तीलियों से एक पेनी फ़ार्टिंग साइकिल बनाई है. साहू ने कहा, पेनी फ़ार्टिंग साइकिल के 1870 के इस मॉडल को तैयार करने में मुझे सात दिन का समय लगा.