माचिस की तीलियों से बना दी 1980 के दशक के रेडियो की प्रतिकृति, देखें वीडियो - रेडियो की प्रतिकृति
ओडिशा के पुरी में रहने वाले एक कलाकार ने माचिस की तीलियों से रेडियो का मॉडल बनाया है. कलाकार सास्वत रंजन साहू ने इसे बनाने में 3130 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया. 1980 के दशक के रेडियो की प्रतिकृति बनाने में सास्वत रंजन साहू को चार दिन लगे.