मूसेवाला मर्डर केस : सिंगर मनकीरत ने जारी किया वीडियो, ये दी सफाई - पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल
पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर फतेहाबाद के गांव बहबलपुर के रहने वाले पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके सफाई दी है. मनकीरत ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने मीडिया से अपील करते कहा कि उनके बारे झूठी खबरें चलाईं जा रही हैं. उऩ्होंने कहा कि 'इस केस में मेरा या मेरे मैनेजर का हाथ नहीं है.' उन्होंने कहा कि 'सिद्धू मूसेवाला के पारिवारिक सदस्यों और उनके समर्थकों को जितना सदमा लगा है मैंने भी वही सदमा महसूस किया है.' दरअसल एक और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार पंजाबी गायक मनकीरत औलख को बताया जा रहा है. इसके साथ ही औलख को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह धमकी गौंडर एंड ब्रदरज़ नाम के फेसबुक अकाउंट पर दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST