मर्सिडीज में लेने पहुंचे गरीबों वाला राशन, अब ये दे रहे सफाई - punjab ration in mercedes video goes viral
यह वीडियो जो आप देख रहे हैं वह पंजाब के होशियारपुर जिले में नालॉय चौक का है. इस वीडियो में सरकारी राशन की दुकान पर एक मर्सिडीज में सब्सिडी वाला राशन लेने के लिए पहुंचने वाला व्यक्ति दिखाई दे रहा है. इन दुकानों पर गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के लोगों के लिए राशन उपलब्ध है, जो इसे किराने की दुकान से नहीं खरीद सकते हैं. ये वीडियो राशन दुकान पर खड़े किसी शख्स ने बनाया है. वहीं दूसरी ओर जब वाहन चलाने वाले व्यक्ति से बात की गई तो उसने कहा कि ये वाहन उनके एक रिश्तेदार का है जो विदेश में रहते हैं. ये वाहन उन्होंने उनके पास छोड़ रखा है. उनका कहना है कि कभी-कभी कार इसलिए ले जाते हैं ताकि इंजन न खराब हो. कल वह कार लेकर गए थे, तभी रास्ते में बच्चे मिल गए और साथ चलने को कहा. उनका कहना है कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST