watch : मटन से निकला मरा हुआ चूहा, ढाबा मालिक बोला- ग्राहक की साजिश - लुधियाना समाचार
पंजाब के लुधियाना के जगराओं पुल के पास प्रकाश ढाबे के मीट से चूहे निकलने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमवार को परिवार ढाबे पर खाना खाने आया तो उन्होंने मीट का ऑर्डर दिया, जिसके बाद कई घंटों के इंतजार के बाद उनका ऑर्डर पूरा हुआ. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब ऑर्डर उनके पास लाया गया तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला. जिसका ग्राहक ने वीडियो भी बनाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ढाबा मालिक ने कहा कि यह गलती हमारी तरफ से नहीं हुई है. ढाबे के मालिक हनी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. उनकी रसोई में साफ-सुथरा खाना बनता है. उन्होंने कहा कि हमारे ढाबे को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि इस ग्राहक से उनका पहले भी विवाद हो चुका है. फिर ग्राहक उन्हें देख लेने की धमकी देकर चला गया. हनी का आरोप है कि ये हरकत उस ग्राहक ने की है. उन्होंने कहा कि हमने स्थिति को देखते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की. वीडियो वायरल करने वाले पर दर्ज होगा केस प्रकाश ढाबा के मालिक हनी ने कहा कि हमारे ढाबे में निर्माण कार्य के कारण सीसीटीवी बंद हैं. इस वीडियो से हमारी बदनामी हो रही है.