अनलॉक 1.0 : पंजाब में धार्मिक स्थलों पर लंगर बांटने की मंजूरी - श्री दरबार साहिब
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली है. अनलॉक 1.0 में धार्मिक स्थानों को खोल दिया गया है. धार्मिक स्थानों को खोलने के बाद सरकार की तरफ से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत इन स्थानों पर लंगर आदि बांटने की मनाही थी. वहीं अब सरकार ने पंजाब के धार्मिक स्थानों पर लंगर बांटने की इजाजत दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने वाले श्रद्धालुओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.