सीएम अमरिंदर बोले- सिद्धू पार्टी के सदस्य हैं, हम उनकी इच्छाओं का सम्मान करेंगे - सिद्धू पार्टी के सदस्य
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा, 'वह कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और हिस्सा हैं. वह पार्टी के किसी भी सदस्य से मुलाकात कर बात कर सकते हैं. हम उनकी इच्छाओं का सम्मान करेंगे.' बता दें कि अमरिंदर सिंह पंजाब सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम सिद्धू को हम बचपन से जानते हैं. मैंने और उनके पिता जी ने एक साथ पार्टी के लिए काम किया है.' कैप्टन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं अब भी काफी युवा हूं. क्या आपको लगता है कि मैं चुनाव लड़ने के लिए बहुत बूढ़ा हूं?'