नदी में डूबते सैलानी को कुछ ऐसे बचाया रेस्क्यू टीम ने - Maharashtra rainfall
महाराष्ट्र के पुणे जिले में नदी में डूबता शख्स मौत के मुंह से बचकर निकल आया. यह घटना मावल तालुका के कुंडमल क्षेत्र की है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण इस क्षेत्र में मौसम सुहाना हो गया है. इस वजह से इलाके में सैलानियों का आगमन हो रहा है. इस बीच सैलानियों में से एक शख्स अचानक नदी में गिर गया था. पानी का बहाव तेज होने के कारण शख्स लहरों के करंट में फंस गया और बाहर निकल नहीं पाया. हालांकि, यहां पर्यटकों पर नजर रखने के लिए कुंडमाल में मावल वन्यजीव अभयारण्य की रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया था. जैसे ही उन्हें शख्स के नदी में डूबने की खबर मिली, बिना वक्त गवांए रेस्क्यू टीम मदद के लिए पहुंच गया. किसी तरह उसे बचा लिया गया. उस शख्स का नाम रोहन किसान सोंताके (22) है. रेस्क्यू टीम ने शख्स को जिस बहादूरी के साथ बचाया, ये देख लोगों ने काफी प्रशंसा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST