पुलिस ने पेश की मिसाल, लॉकडाउन में मां-बाप बन कराई शादी - लॉकडाउन में मां बाप बनकर कराई शादी
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस एक तरफ सबक सिखा रही है. वहीं, जरूरतमंदों का सहारा भी बन रही है. इसी क्रम में पुणे पुलिस ने लड़का-लड़की की शादी करवाई. गौरतलब है कि देहरादून के सेवानिवृत्त कर्नल के बेटे और नागपुर के सेवानिवृत्त कर्नल की बेटी की शादी दो मई को तय हुई थी. बता दें लड़का-लड़की दोनों ही पुणे में हैं लेकिन परिवार जन देहरादून और नागपुर में हैं, जिसके चलते शादी में परेशानी हो रही थी. लेकिन पुणे पुलिस ने अपना फर्ज अदा कर मां-बाप बन आशीर्वाद देकर दोनों की शादी संपन्न कराई.