Watch Video : पुणे में महालक्ष्मी देवी को पहनायी गई 16 किलो सोने की साड़ी - 16 kg gold saree
Published : Oct 24, 2023, 4:06 PM IST
|Updated : Oct 24, 2023, 6:32 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे के सारसबाग में श्री महालक्ष्मी देवी की मूर्ति को परंपरा के मुताबिक 16 किलो सोने की साड़ी पहनाई गई. मंदिर प्रशासन द्वारा देवी की मूर्ति को साल में दो बार यह साड़ी पहनाई जाती है. श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग, बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा यह साड़ी पहनाई जाती है. दशहरा और लक्ष्मी पूजा के दिन इस साड़ी को देवी को पहनाया जाता है. इस सोने की साड़ी को 21 साल पहले दक्षिण भारतीय कारीगरों ने तैयार किया था. इस साड़ी को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा था. इस साड़ी को एक भक्त द्वारा भेंट की गई थी. श्री महालक्ष्मी देवी के इस साड़ी को पहनने के बाद के रूप को देखने के लिए भक्त उमड़ते हैं. इस अवसर पर संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल के अलावा प्रताप परदेशी, तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर आदि उपस्थित थे.