'फिट इंडिया' पर जानिए क्या है आम जनता की राय - फिट इंडिया अभियान पर जनता की राय
स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 'फिट इंडिया' आंदोलन शुरू किया. इस आंदोलन पर ईटीवी भारत ने आम जनता से बात की तो उन्होंने पीएम मोदी के इस कदम की काफी सराहना की. लोगों का कहना है कि फिट इंडिया जैसे कार्यक्रमों से खेल के मैदान से प्रतिभाओं को काफी फायदा होगा. वहीं, अन्य व्यकित ने कहा कि हमें पीएम मोदी के इस कदम की सरहाना करनी चाहिए और उनसे सीखना चाहिए कि वो इस उम्र में भी एकदम फिट है. इसके अलावा एक महिला ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को फिट रहने के लिए साईकलिंग करनी चाहिए और अधिक से अधिक चलना चाहिए.
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:26 PM IST