केरल : नाबालिग बहनों की हत्या के आरोपियों की रिहाई, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - केरल में यौन उत्पीड़न और हत्या आरोपियों की रिहाई को लेकर विरोध
दो नाबालिग बहनों के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में 26 अक्टूबर को निचली अदालत ने तीन आरोपियों को बरी कर दिया था. आरोपियों को बरी किए जाने के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके विरोध में लोग कोल्लम, मलप्पुरम, पतनमथिट्टा में प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, 2017 में पलक्कड जिले के वालायार में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई थी. आरोपियों की रिहाई के बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने विरोधस्वरूप मानव श्रृंखला बनाकर कोल्लम कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. सांसद राजमोहन उन्नीथन ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. वहीं, युवामोर्चा ने भी मलप्पुरम में कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला. योग क्षेम सभा जिला समिति ने अपना मुंह ढंक कर विरोध प्रदर्शन किया.