कोरोना वायरस : मास्क की मांग बढ़ी, दिनभर में बनाए जा रहे 20-20 हजार मास्क - कोरोना वायरस 20 हजार मास्क
कोरोना वायरस के लगातार नए मामले सामने आने के बाद लोगों में इसे लेकर सतर्कता भी बढ़ गई है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोग सैनिटाइजर के साथ ही मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इस वजह से बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है. गुजरात के सूरत में मास्क बनाने वाले व्यापारियों को दुकानदारों से प्रतिदिन हजारों मास्क का ऑर्डर मिल रहा है. इसलिए मास्क बनाने वाले कर्मचारी लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए प्रतिदिन 20-20 हजार मास्क बना रहे हैं. बता दें, देश में कोरोना के 80 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.