बैंकों के निजीकरण से सिर्फ उद्योगपतियों को होगा फायदा : मल्लिकार्जुन खड़गे - मल्लिकार्जुन खड़गे
सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्यसभा में विपक्ष नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को यूनियनों की बात सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि निजीकरण का फैसला लेने से पहले सरकार द्वारा बैंकों की यूनियनों से कोई सहमति नहीं ली गई. लोग सरकार की इस एकतरफा नीति से परेशान हैं.