Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यात्रियों में दिखा गजब का उत्साह - पीएम ने दी वंदे भारत एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल
रांची:झारखंड और बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ट्रेन कीरवानगी से पहले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था. हर कोई इस पल को अपने कैमरे कैद करने की कोशिश कर रहा था, लोग लगातार सेल्फी ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर परंपरा गीत और नृत्य के माध्यम से आदिवासी महिलाओं ने इसे लेकर खुशी जाहिर की. गौरतलब है कि पीएम मोदी मंगलवार (27 जून) को पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. जिसमें रांची से पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन भी शामिल है. इसे लेकर रांची स्टेशन पर एक कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया.
TAGGED:
Vande Bharat Express