कर्नाटक: पेंसिल पर उकेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर - माइक्रो कला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर मैसूर (कर्नाटक) के कलाकार ने पेंसिल पर पीएम मोदी की तस्वीर उकेरी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कलाकार नंजुंदस्वामी ने कहा इस कला को माइक्रो कला कहा जाता है. यह कला एक छोटी पेंसिल पर बनाई गई है. चेहरे को सुई और सर्जिकल चाकू की मदद से उकेरा जाता है. कलाकार ने यह भी कहा कि यह पीएम के जन्मदिन पर उनका छोटा योगदान है. कलाकार नंजुंदस्वामी ने मैसूर राजवंश के महाराजाओं, फिल्म अभिनेताओं और राजनेताओं की माइक्रो कला के माध्यम से नक्काशी की है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 5:09 PM IST