दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

भीमा नदी में तैरकर पुजारी ने की पूजा-अर्चना - महालक्ष्मी और अंबिगरा चौधिया मूर्तियों की पूजा

By

Published : Oct 16, 2020, 11:34 PM IST

कलबुर्गी: फिरोजाबाद, जो आंशिक रूप से जलीय गांव है. इस साल बाढ़ की वजह से भीमा नदी अपने विकराल स्वरूप में है. वहीं, एक पुजारी अपनी जान की परवाह ना करते हुए तैरकर जाता है और बाढ़ में डूबे एक मंदिर में पूजा-अर्चना करता है. बता दें, 5.85 लाख क्यूसेक से अधिक पानी भीमा नदी में बह रहा है. इस साल बाढ़ की वजह से फिरोजाबाद गांव के महालक्ष्मी मंदिर सहित सभी घरों में पानी भर गया है. शुक्रवार को बाढ़ से घिरे मंदिर में हनुमंत पुजारी तैरकर जाता है और महालक्ष्मी और अंबिगरा चौधिया मूर्तियों की पूजा-आराधना करता है. पुजारी के इस काम पर विरोध और समर्थन में कई लोग सामने भी आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details