केरल में प्रेसिडेंट ट्रॉफी नौका रेस : नादुभागम चुंडन नौका ने मारी बाजी - केरल में प्रेसिडेंट ट्रॉफी नौका रेस
केरल में नौकायन का खेल काफी मशहूर है. राज्य के कोल्लम जिले में प्रेसिडेंट ट्रॉफी नौका रेस का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता अस्थामुडी झील में आयोजित की गयी. झील में प्रेसिडेंट ट्रॉफी के आलावा, चैंपियंस बोट लीग का फाइनल भी हुआ. प्रतियोगिता में नौ टीमों ने हिस्सा लिया. इन टीमों की नौकाओं का आकार सांप की तरह था. दोनों प्रतियोगिताओं में पालाथुरुथी बोट क्लब की नादुभागम चुंडन नौका ने प्रथम स्थान हासिल किया. पुलिस बोट क्लब की करिचल चुंडन नौका दूसरे स्थान पर रही. कुमार्कोम की देवास चुंडन नौका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ये नौकाएं एनसीडीसी बोट क्लब की ओर से भाग ले रही थीं. इस प्रतियोगिता के दौरान लोग नाविकों का उत्साह बढ़ाते भी देखे गये.