राष्ट्रपति कोविंद ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, दिया 1 लाख दान - Lord Jagannath temple
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय ओडिशा दौरे के अंतिम दिन सोमवार को अपनी पत्नी संग भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति अपनी पत्नी तथा राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ यहां सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर पहुंचे. ये लोग 12वीं शताब्दी में बने भगवान विष्णु के इस मंदिर में करीब 40 मिनट तक रहे. राष्ट्रपति मंदिर के गर्भ गृह में गये और उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद ने मंदिर के विकास के लिए एक लाख रूपये का दान दिया. इससे पहले वह 2018 में इस मंदिर में आए थे.