अहमदाबाद पहुंची फ्लोटिंग जेटी, जल्द शुरू होगी समुद्री विमान सेवा
अहमदाबाद के लोगों को जल्द ही एक नया उपहार मिलने वाला है. समुद्री विमान सेवा के लिए फ्लोटिंग जेटी सरदार ब्रिज पहुंच गई है. इस फ्लोटिंग जेटी से अहमदाबाद से केवडिया मिनटों में पहुंचा जा सकता है. फ्लोटिंग जेटी के अहमदाबाद पहुंचने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई. गुजरात में यह सी प्लेन सर्विस साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया कॉलोनी के बीच चलाई जाए. इसकी पहली उड़ान साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच भरी जाएगी. यह जेटी 9 मीटर चौड़ी और 24 मीटर लंबी है. इस जेटी का कुल वजन 102 टन है. मरीन टेक इंडिया के एमडी गौतम दत्ता ने कहा, हम टर्मिनल तैयार कर रहे हैं. हमारी कंपनी फिनलैंड में है, हमारी कंपनी एक समुद्री विमान परियोजना तैयार कर रही है. वर्तमान में 6 जेटी यहां लाई गई हैं.