धनबाद के पावर सब स्टेशन में आग लगने से मची अफरा-तफरी - झारखंड के धनबाद
झारखंड के धनबाद जिले में निरसा स्थित कलियासोल पावर सब स्टेशन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. गर्मी के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंच चुकी है.आग लगने के बाद इलाके में पावर सप्लाई बंद कर दी गई. कलियासोल अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे ने बताया कि पावर सब स्टेशन की झाड़ियों में आग लगी थी. उन्होंने कहा कि आग यदि पावर स्टेशन के ट्रांफार्मर में पकड़ लेती तो ब्लास्ट हो सकता था. पावर सब स्टेशन के पास ही प्रखंड कार्यालय है.