दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

निसर्ग चक्रवात के कारण पोल्ट्री फार्मों को नुकसान, कई मुर्गियों की मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 5:20 PM IST

येवला (नाशिक):तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने जिले के येओला तालुका के अंसारसूल गांव को हरा दिया. जिससे पोल्ट्री फार्म का शेड भी ढह गया है. नतीजतन, मुर्गियां भीग गईं और उनमें से कुछ की मृत्यु हो गई. गजानन देशमुख का अंसारसूल गांव में एक पोल्ट्री फार्म है. दोपहर को तेज़ हवाओं के कारण पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से नष्ट हो गया है. इसमें लगभग चार से साढ़े चार हजार मुर्गियां थीं. हालांकि, बुधवार की बारिश ने पूरे पोल्ट्री फार्म को नुकसान पहुंचाया और मुर्गियों को भिगो दिया. साथ ही कुछ मुर्गे भी मर गई. किसानों ने कहा कि इसमें करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details