दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जम्मू-कश्मीर : भूखमरी की कगार पर कुम्हार - स्कूल के निर्माण के लिए भूमि का चयन

By

Published : Nov 3, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से कुछ किलोमीटर की दूरी पर चंदगाम नामक एक गांव है. इस गांव के ज्यादातर लोग मिट्टी के बर्तन और अन्य चीजें बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं. इस गांव में 60 से अधिक घर के लोग बर्तन और अन्य चीजें बनाते हैं. मिट्टी के बर्तनों के लिए एक विशेष प्रकार की मिट्टी की आवश्यकता होती है, जो उन्हें उनके क्षेत्र में मिलती है, लेकिन जिला प्रशासन ने उस क्षेत्र में स्कूल के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया है. मिट्टी के बर्तनों का कारोबार करने वालों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले से ही व्यापार में गिरावट थी. अब प्रशासन यदि चंदगाम में स्कूल स्थापित करेगा, तो पूरा व्यवसाय प्रभावित होगा. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि उनका रोजगार बना रहे और उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर न होना पड़े.
Last Updated : Nov 3, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details