ETV Bharat Positive podcast: अहंकारी राजा और स्वामी भक्त मंत्री की दिल छूने वाली कहानी - पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट गुरुवार
पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट में आज कहानी एक ऐसे क्रूर राजा की, जिसके अहंकार ने उसे अपनी गलती के लिए पश्चाताप करने पर मजबूर कर दिया. एक ऐसा राजा जिसने बिना कुछ सोचे-समझे अपने ही एक मंत्री को मौत की सजा सुना दी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था.