दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Positive Bharat Podcast : आंबेडकर से बाबा साहेब बनने वाले भारत के संविधान निर्माता की कहानी - Evolution of provincial finance in british india

By

Published : Dec 6, 2021, 6:29 PM IST

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. इस शहर का नाम साल 2003 में बदल कर डॉ. आंबेडकर नगर कर दिया गया. बाबासाहेब अपने माता-पिता की 14वीं और आखिरी संतान थे. वह बचपन से ही मेधावी और संघर्षशील थे. उनका पूरा नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर था. आम्बेडकर सरनेम बाबा साहब को उनके ब्राहमण गुरु महादेव आंबेडकर ने दिया था, जो उनसे बहुत प्रेम करते थे. उनके कहने पर बाबा साहेब ने अपने नाम से सकपाल हटाकर आंबेडकर जोड़ लिया, जो उनके गांव के नाम "अंबावडे" पर आधारित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details