Positive Bharat Podcast: साहब! मैं देखने की नहीं, सुनने की चीज हूं, कमाल अमरोही की कमाल की कहनी... - Story of Pakija
एक कलाकार की पहचान उसकी कला से होती है और आज जिस शक्स की हम कहानी सुनेंगे उसकी कला और योग्यता पर शायद ही किसी को कोई संदेह हो. चाहे बड़े पर्दे पर अपनी उत्कृष्ट लेखन का प्रमाण देना हो, या फिर निजी जिंदगी का संघर्ष इस शख्स ने हर कदम पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. अगर कुछ विवादास्पद घटनाओं को इनकी जिंदगी से अलग किया जाए, तो वाकई में यह शख्स एक महान कलाकार के तौर पर पहचाना जाता है. यह दास्तां हैं सैयद आमिर हैदर कमाल अमरोही की.