Positive Bharat Podcast: भारत का वो दबंग बल्लेबाज, जिसे कर्नल के नाम से जानती है दुनिया...
आज के पॉडकास्ट में कहानी भारतीय क्रिकेट टीम में कर्नल के नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर की, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में 15 साल तक राज किया, जिनके नाम कई रिकॉर्ड बने, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में हर ऊंचाई को हासिल किया, जिन्हे दुनिया ने उस दौर में भारतीय टीम की दीवार के तौर पर पहचाना. दिलीप वेंगसरकर, एक ऐसा क्रिकेटर जिसके हजारों रंग है. दिलीप वेंगसरकर की शख्सियत एक खासी रौबदार व्यक्ति की थी. उनकी गिनती आज भी क्लासिक बल्लेबाजों में की जाती है, जहां आज के वक्त में हम भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जानते हैं, वहीं कोहली के आने से बहुत पहले रन मशीन का यह खिताब दिलीप वेंगसरकर के नाम हुआ करता था. दबंग छवी वाले भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने मैदान में और मैदान छोड़ने के बाद भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाए रखी. आज भी क्रिकेट में रुचि रखने वाले दर्शक दिलीप वेंगसरकर की धुआंधार पारी को याद करते हैं और आज के खिलाड़ियों में उस प्रतिभा को तलाशते हैं...
Last Updated : Apr 6, 2022, 8:46 PM IST