Positive Bharat Podcast: स्लमडॉग से तकदीर के मिलेनियर बने संगीतकार ए. आर. रहमान - podcast on a r rahman
स्लमडॉग मिलेनियर में जिस तरह से एक बच्चे की जिंदगी रातों-रात बदल जाती है. संगीतकार ए.आर.रहमान (Composer A R Rahman) की जिंदगी में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. इस फिल्म के संगीत की कामयाबी को देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि मानों रहमान ने अपने बीते वक्त की यादों को बटोर कर इस फिल्म में ऐसा संगीत दिया (a r rahman music) जो उन्हें ऑस्कर दिलवा गया. आइए, आज के इस पाॅडकास्ट में सुनें संगीतकार ए.आर.रहमान के जीवन के संघर्ष की कहानी (a r rahman story) और कुछ अनसुने किस्सों को...