पॉलिटेक्निक के छात्र ने बनाया पंखे वाला हेलमेट, नहीं होगा गर्मी का एहसास - तिरुमलनेडी साई
आंध्र प्रदेश के एक पॉलिटेक्निक के छात्र तिरुमलनेडी साई ने विशेष हेलमेट का आविष्कार किया है. बता दें इस हेलमेट में पंखा लगा हुआ है जो आपको गर्मी का एहसास नहीं होने देगा. इस हेलमेट को आप तपती गर्मी में काम करने के दौरान या गाड़ी चलाते समय पहन सकते हैं. इस हेलमेट में दो 12 वाट के सोलर पैनल, एक कंप्यूटर सीपीयू फैन, दो 9 वाट रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग किया गया है.