कर्नाटक की राजनीति में कैसे मंझे येदियुरप्पा, जानें - karnataka crisis
कर्नाटक का नाटक खत्म, बीजेपी की वापसी और इसी के साथ येदियुरप्पा के राजनीतिक करियर को फिर से गति मिली. 2014 में जब बीजेपी की सरकार 105 सीटों के साथ न बन सकी तो लगा कि अब 76 साल के यदियुरप्पा का करियर विपक्षी नेता के तौर पर खत्म होगा, लेकिन यदियुरप्पा ने हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार की तरह खेल में फिर से वापसी की और साबित कर दिया कि वे कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं. कर्नाटक के राजनीतिक शतरंज के खेल में येदियुरप्पा ने एच डी कुमारस्वामी को मात दे दी है और इसी के साथ ये साफ कर दिया की वे मंझे हुए खिलाड़ी है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:38 AM IST