दिल्ली पुलिस की पाठशाला, बच्चों को शिक्षित करने के लिए उठाया ये कदम - दिल्ली पुलिस की पाठशाला
नई दिल्ली में लाल किले के पास एक मंदिर परिसर में दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा है. बता दें कि, कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा था. जिसके बाद कॉन्स्टेबल थान सिंह की बच्चों की शिक्षा देने की खास पहल के साथ आज की तारीख में ये बच्चे काफी कुछ सीख गए हैं. कॉन्स्टेबल थान सिंह हर रोज अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद इन बच्चों को पढ़ाते हैं. बच्चों को किताब, कॉपी, पेन से लेकर सभी सामान मुहैया कराया है. थान सिंह का कहना है कि मैं महामारी से पहले से इस वर्ग को चला रहा हूं. ये बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले सकते हैं और मैं चाहता हूं कि वे पढ़ाई करें.