शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन में लगा लंगर, पुलिस पर जबरन हटवाने का आरोप - शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन
नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 40 दिनों से शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन में आज तब अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर लगे टेंट को हटा दिया. इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए. लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने लंगर के टेंट को उखाड़ दिया और जो खाना टेंट में मौजूद था उसे भी बर्बाद कर दिया. जोगिंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से तमाम लोग जुट रहे हैं. ऐसे में सिख समुदाय की तरफ से यहां पर लंगर की व्यवस्था की गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा जिस प्रकार लंगर का टेंट तोड़ दिया और खाने को बर्बाद कर दिया यह सरासर गलत है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 7:39 AM IST