उत्तर प्रदेश : वोटिंग के दौरान पुलिस ने बरसाई मतदाताओं पर लाठी, देखें वीडियो - सपा-भाजपा में टकराव
उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान कुछ मतदाताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसाती हुई नजर आ रही है. बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ब्लाॅक प्रमुख पद पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 349 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 825 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनावों के लिए 1,778 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें 68 नामांकन रद्द हो गए. 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. चुनाव मैदान में 1710 उम्मीदवार बचे हुए हैं.