अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से भिड़े आक्रोशित ग्रामीण, लाठीचार्ज में कई घायल - जगतसिंहपुर में ग्रामीण घायल
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पान के बागानों को हटाने गई पुलिस और ग्रामीणों का आमना-सामना हो गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर जिंदल स्टील (JSW) परियोजना के लिए बेदखल करने का आरोप लगाया. आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गईं. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प जैसी स्थिति बनी जिसमें कई ग्रामीण घायल हुए. ग्रामीणों ने कहा कि बिना परामर्श विध्वंसक अभियान चलाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मनमाने तरीके से की गई.