बदमाश को गोद में उठाकर कोर्ट ले जाती पुलिस, ये वीडियो आपने देखा क्या - पुलिस ने आरोपी को गोद में उठाया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस एक बदमाश को गोद में उठाकर कोर्ट ले जा रही है. दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र इलाके के इन्द्रानगर तेली वाली बगिया में रहने वाले शातिर बदमाश विशाल कुशवाह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. लंबे समय से फरार होने पर बदमाश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका था. इस दौरान हजीरा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश विशाल अपने घर पर आ गया है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने विशाल कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आरोपी एक्सीडेंट के कारण अपाहिज हो चुका था. न्यायालय में बदमाश को पेश करने के लिए पुलिसकर्मी ने उसे गोद में उठाया और न्यायालय ले गया. अब पुलिसकर्मी का आरोपी को गोद में उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.