लॉकडाउन : बेवजह घूमने वालों को अनोखी सजा, पुलिस ने पहनाया बोरी बैग - कोप्पल जिले के अशोक सर्कल
कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि लोग बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें. लेकिन कुछ लोगों पर इस अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है और उन्होंने खाली सड़कों को मौज मस्ती का साधन समझ लिया है. ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए कर्नाटक के कोप्पल जिले में पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. पुलिस ऐसे लोगों को बोरी बैग पहना कर उन्हें सजा दे रही है. जिले के अशोक सर्कल पर पुलिस ने पकड़े गए कुछ लोगों बोरी बैग पहनाया. पुलिस अधिकारियों ने उनसे कहा, 'तुम लोगों को थोड़ी देर के लिए यह पहनने में दिक्कत महसूस हो रही है जबकि कोरोना वारियर आम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए पीपीई किट घटों घंटों पहन कर काम कर रहे हैं.' पुलिस के मुताबिक इस सजा के माध्यम से लॉकडाउन तोड़ने वालों को यह एहसास दिलाना है कि कोरोना वारियर उनकी सुरक्षा के लिए दिन-रात कितनी मेहतन कर रहे हैं.