महाराष्ट्र: कॉस्टेबल ने नाले में बह रहे वकील की जान बचाई - कांस्टेबल सद्दाम शेख वकील जान पुणे
महाराष्ट्र के पुणे स्थित दत्तावाड़ी थाने के एक कॉस्टेबल सद्दाम शेख ने पुणे में बागुल उद्यान के पास नाले में बह रहे एक व्यक्ति की जान बचायी. घटना शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे की है. पेशे से वकील स्वप्निल पोटे ने आत्महत्या करने के लिए नाले में छलांग लगा दी थी. उसे नाले में बहता देख दत्तावाड़ी पुलिस के सिपाही सद्दाम शेख ने नाले में छलांग लगा दी और पोटे को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस जांच कर रही है कि पोटे ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST