MP: ग्वालियर में ताश खेल रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, लगवाई उठक-बैठक - ग्वालियर में ताश खेल रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं. वहीं शनिवार को हजीरा थाने में पदस्थ एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि रसूलाबाद मोहल्ले में एक घर के बाहर कुछ युवक ताश खेल रहे हैं, जिन्होंने न तो मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद युवकों को पकड़ लिया गया. इसके उपरांत सड़क पर 10-10 बार उठक-बैठक लगवाई गई.