मध्य प्रदेश पुलिस की बर्बरता, कोरोना पीड़ित परिवार पर बरसाईं लाठियां - खंडवा न्यूज
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस की बर्बरता सामने आई है, जहां एक परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित परिवार को पीटते नजर आ रहे हैं. साथ ही परिवार की महिलाओं को भी पाइप और लाठी से पीटते दिख रहे हैं. महिला हाथ जोड़ती रही, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पिटते रहे. इस वीडियो को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इसे लेकर मामला भी दर्ज हो गया है.