लंच कर रहे थे राणे, पुलिस के पहुंचते ही हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा - उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी
महाराष्ट्र पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस जब रत्नागिरी में केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने पहुंची, उस वक्त राणे लंच कर रहे थे. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें नारायण राणे हाथ में प्लेट लेकर कुर्सी पर बैठक लंच कर रहे हैं, तभी वहां पुलिस पहुंच जाती है. इसके बाद राणे के समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. पुलिस भाजपा नेता राणे को लेकर संगमेश्वर थाने पहुंची, तो उनके समर्थक थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भी पुलिस थाने में मौजूद थे. भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि राणे का रक्तचाप और 'शुगर लेवल' बढ़ गया है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है क्योंकि वह मधुमेह से पीड़ित हैं.
Last Updated : Aug 24, 2021, 9:21 PM IST