पंजाब : जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत - तारिस्का थाना अंतर्गत ग्राम मुच्छल
अमृतसर के तारिस्का थाना अंतर्गत ग्राम मुच्छल में जहरीली शराब के कारण छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि छह लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन करने से हुई है. उन्होंने बताया कि गांव में कई घरों में शराब बेची जाती है, इस बारे में पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके उलट पुलिस मरने वालों का आंकड़ा गलत बता रही है.