राज्य सभा में अठावले का कवि अवतार, कहा- कांग्रेस की आ गई है रात काली, आनंद शर्मा को दल बदलने का ऑफर
संसद में बजट सत्र के छठे दिन राज्य सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का कवि अवतार दिखा. उन्होंने कहा, एनडीए सरकार को मत दो गाली, नरेंद्र मोदी जी तो हैं सबके वाली. कांग्रेस की आ गई है रात काली. कांग्रेस वालों, हमको दे दो ताली. अपने वक्तव्य के अंत में अठावले ने कहा, नरेंद्र मोदी के कारण दलित राष्ट्रपति बना..., देश का विकास नहीं हो सकता मोदी जी के बिना. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष तगड़ा होना चाहिए, लेकिन अपोजिशन तगड़ा नहीं बन पा रहा है. अठावले ने कहा, अपोजिशन नहीं है तगड़ा, इसलिए हो रहा है झगड़ा. चुटीले अंदाज में अठावले ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को दल बदलने का ऑफर भी दे डाला. अठावले ने कहा, 'आनंद शर्मा जी आप हमारे साथ आते हैं तो बहुत अच्छी बात है..., आप उधर रहेंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला है.' बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) सांसद अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं.
Last Updated : Feb 7, 2022, 2:22 PM IST