आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से पोच्चमा मंदिर हुआ जलमग्न - गोदावरी नदी जलस्तर बढ़ा पोच्चमा मंदिर जलमग्न आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी के चलते यहां के देवीपट्टनम स्थित पोच्चमा मंदिर पूरी तरह से जलमग्न गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना के बाद से ही मंदिर को बंद कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि पोलावरम डैम प्रोजेक्ट पूरा न हो पाने के कारण ही गोदावरी नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया जिससे पोच्चमा मंदिर जलमग्न हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST