हैदराबाद के ICRISAT फार्म में 'चना' पर आया पीएम मोदी का दिल, देखें फिर क्या हुआ - चना पर आया पीएम मोदी का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ICRISAT फार्म का भी दौरा किया. जब वे फार्म में टहल रहे थे तो हरे चने की क्यारियों को देखकर रुके. पीएम रुके ही नहीं झुके और चना तोड़कर उसे खाया भी. इससे पहले पीएम ने कहा कि हम उच्च कृषि विकास, समावेशी विकास और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल कृषि की लोकप्रियता बढ़ रही है. यह एक ऐसी चीज है जिसे हमें आने वाले समय में अपनाना होगा.