हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी ने एंबुलेंस के लिए रुकवाया काफिला, खुफिया एजेंसियों में मच गई खलबली - narendra modi himachal visit
कांगड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला सड़क किनारे रुकवाया. एंबुलेंस के क्रॉस हो जाने के बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा. सड़क पर इस तरह अचानक पीएम का काफिला रुकते ही हिमाचल पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों में खलबली सी मच गई. पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के चंबी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी के हक में चुनावी सभा करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लौट रहे थे. गग्गल एयरपोर्ट से पीएम को हमीरपुर के सुजानपुर में रखी गई अपनी दूसरी रैली में पहुंचना था. मोदी का काफिला एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर था कि उन्होंने सड़क किनारे एक एंबुलेंस खड़ी देखी. इस पर पीएम मोदी ने तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया और कहा कि पहले एंबुलेंस को निकाला जाए. एंबुलेंस के रवाना होने के बाद मोदी का कारवां गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्होंने सुजानपुर रैली के लिए उड़ान भरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST